Search
Close this search box.

अमेरिका:ट्रंप जीतें या कमला, रूस-यूक्रेन युद्ध नहीं खत्म होने वाला, ऐसे समझें

अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन होगा यह भले ही 5 नवंबर को चुनाव के बाद तय होगा लेकिन राष्ट्रपति पद के दोनों उम्मीदवारों के बीच हुई बहस से यह साफ हो गया है कि डोनाल्ड ट्रंप या कमला हैरिस में चाहे जो जीते, दुनिया में जारी जंग नहीं रूकने वाली है. बुधवार (11 सितंबर) को ट्रंप और कमला हैरिस के बीच हुई चुनावी बहस में दोनों उम्मीदवारों ने रूस-यूक्रेन और मध्य-पूर्व में जारी जंग पर कई नई बातों को सामने रखा.

रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि अगर डोनल्ड ट्रंप राष्ट्रपति होते तो पुतिन यूक्रेन की राजधानी कीव में बैठे होते. ट्रंप से जब यह पूछा गया कि रूस-यूक्रेन युद्ध को वो कैसे रोकेगें तो उन्होंने कहा कि वो दोनों पक्षों से बातचीत कर सुलह कराएगें जो कि मौजूदा बाइडेन सरकार नहीं कर रही है जिसकी वजह से लाखों लोगों की जानें गई हैं.

उम्मीदवारों का आरोप-प्रत्यारोप

इजरायल और हमास जंग पर ट्रंप ने कमला हैरिस के रुख पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर कमला हैरिस राष्ट्रपति बनीं तो दो साल में ही इजरायल खत्म हो जाएगा. राष्ट्रपति पद के दोनों उम्मीदवारों के इस आरोप-प्रत्यारोप से यह बात साफ है कि दोनों में से किसी उम्मीदवार का रुख ऐसा नहीं है जो मौजूदा समय में जारी जंग में शामिल दोनों पक्षों के लिए मान्य हो. ऐसे में जंग के जारी रहने की न केवल संभावना बढ़ गई है बल्कि इसके फैलने का खतरा भी दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts