Search
Close this search box.

अमेठी: 19 लेखपालों के कार्यक्षेत्र बदले

अमेठी।एसडीएम ने काफी समय से एक क्षेत्र में तैनात तहसील के 19 लेखपालों के कार्यक्षेत्र बदल दिए हैं। प्रशासनिक कार्यों व क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के उद्देश्य से मंगलवार को एसडीएम प्रीती तिवारी ने तहसील क्षेत्र के 19 लेखपालों को इधर से उधर कर दिया।

एसडीएम ने सभी लेखपालों को नए क्षेत्र का कार्यभार ग्रहण करने के आदेश दिए। आदेश में गंगा प्रसाद मिश्रा को पिछूती के साथ मवइया रहमतगढ़ की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है। इसी प्रकार अरुण दोहरे को सिधियावां के साथ बनभरिया गांव की व नीरज त्रिपाठी को गुन्नौर के साथ भनौली गांव की तथा आरती श्रीवास्तव को सिंदुरवा की जिम्मेदारी दी गई है।

देवेश सिंह को धरौली के साथ पिंडारा करनाई, नन्हेलाल को रसूलाबाद, अरुण कुमार दूबे को पूरे प्रेमशाह के साथ महेशपुर गांव की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। सच्चिदानंद दूबे को भद्दौर के साथ सरैया उर्फ मुसाफिरखाना देहात की जिम्मेदारी दी गई।

संदीप मिश्रा को नौडाड़ के साथ भीखनपुर गांव की व सुशील शुक्ला को मुहीउद्दीनपुर के साथ हरखूमऊ गांव, कुलदीप सिंह को उरवा, रामजग शुक्ला को बढ़ौली के साथ मंगौली की, अनिल कुमार को मुबारक़पुर के साथ कमरौली की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। कुंवर बहादुर पाल को विशंभर पट्टी, रेनू को रस्तामऊ, दीपक मौर्य को बिसारा पूरब, सुशील कुमार शुक्ला को दौलतपुर निसूरा के साथ सत्थिन की, विजय पाल को उरेरमऊ की और नवनियुक्त लेखपाल अजीत कुमार वर्मा को नारा अढ़नपुर गांव की जिम्मेदारी दी गई है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts