Search
Close this search box.

अमेठी:महिला सिपाही के साथ बनाए अवैध संबंध, फिर पत्नी को दिखाया.

बलिया में तैनात पुलिसकर्मी पति पर पत्नी ने मुकदमा दर्ज कराया है. महिला का आरोप है कि उसके पति के अवैध संबंध साथी महिला सिपाही के साथ है. महिला ने बताया कि दोनों के कई अश्लील वीडियो भी हैं.जिनको उसके पति ने मोबाइल फोन पर दिखाया है. महिला ने वीडियो देखने के बाद पति के खिलाफ अमेठी के गोसाईगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

सिपाही के खिलाफ उसी की पत्नी ने मुकदमा दर्ज कराया है. पत्नी ने सिपाही पति पर साथी महिला सिपाही के साथ अवैध संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए अमेठी के गोसाईगंज थाने में FIR दर्ज कराई है. पत्नी का आरोप है कि महिला सिपाही के साथ अवैध संबंध के कारण ही उसका पति उसे रोज पीटता है. साथ ही एक रुपए भी खर्च के लिए नहीं देता है. महिला सिपाही के शौक पूरे करने में पति पूरी सैलरी खर्च कर देता है.

पति ने दिखाए अश्लील वीडियो

पत्नी ने बताया कि अवैध संबंध का विरोध करने पर पति उसको पीटता है. साथ ही शादी के दो साल के अंदर ही पति ने उसकी जिंदगी को नर्क बना दिया. सिपाही की पत्नी ने बताया कि पति आकाश और महिला सिपाही के कई आपत्तिजनक वीडियो भी हैं. महिला को इस बात की जानकारी कहीं और से नहीं, बल्कि उसी के पति ने दी है. महिला ने बताया कि पति ने मोबाइल में कई अश्लील वीडियो दिखाए हैं.

कम दहेज का ताना

पत्नी ने बताया कि पति के महिला सिपाही के अलावा भी अन्य युवती के साथ अवैध संबंध हैं. पति की हरकतों को देखते हुए पत्नी ने उसका विरोध शुरू कर दिया था. इसी कारण से पति ने उसको खर्चा देना बंद कर दिया था. पत्नी ने पति की हरकतों की जानकारी सास-ससुर को दी, जिसके बाद ससुराल वाले महिला पर कम दहेज लाने का ताना मारने लगे. ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान होकर महिला अपने मायके चली आई, लेकिन फिर भी ससुराल वालों ने उसको पीछा नहीं छोड़ा.

महिला ने दर्ज कराई FIR

आकाश रावत अपने बड़े भाई के साथ 20 जुलाई को ससुराल पहुंचा. जहां पहुंकर दोनों ने खूब हंगामा किया. महिला सिपाही से अवैध संबंध की शिकायत पर पत्नी को धमकाते हुए आकाश ने कहा कि ‘मैं पुलिस में सिपाही हूं…तुम्हारी सुनवाई कोई नहीं करेगा’. धमकी से परेशान होकर पत्नी ने कई बार सुलह करने की कोशिश की, लेकिन दोनों के बीच बात नहीं बनी. जिसके बाद महिला ने गोसाईगंज थाने पहुंचकर सिपाही पति आकाश, उसके माता-पिता और बड़े भाई के खिलाफ दहेज प्रताड़ना समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts