Search
Close this search box.

अमेठी पुलिस ने चोरी किए लाखों रुपये के 108 मोबाइल फोन किए बरामद

अमेठी में पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली, जहां जिले की सर्विलांस सेल और एसओजी टीम ने जिले के अलग अलग इलाकों से गायब हुए 108 कीमती मोबाइल फोन को बरामद किया है.

बरामद किए गए मोबाइल की कीमत 16 लाख 20 हजार रुपए है. एसपी अनूप सिंह ने पुलिस सभागार में सभी लोगों को उनके खोए हुए मोबाइल फोन को सौंपा. इन सभी मोबाइलों को जम्मू कश्मीर, पश्चिम बंगाल समेत देश के अन्य राज्यों से भी बरामद किए गए हैं.

दरअसल अमेठी में पिछले दिनों अलग अलग इलाकों से बड़ी संख्या में लोगों के मोबाइल फोन गायब हुए थे. पीड़ितों ने मोबाइल फोन गायब होने की शिकायत संबंधित थाने में दर्ज करवाई थी, जिसके बाद पुलिस की सर्विलांस टीम और एसओजी मोबाइल की तलाश में जुट गई. सर्विलांस टीम ने देश के अलग अलग इलाकों से अमेठी से गायब हुए 108 मोबाइल फोन को बरामद किया. बरामद मोबाइल की कीमत 16 लाख 20 हजार रुपए है.

पुलिस का किया धन्यवाद

वहीं मोबाइल पाने वाले विवेक कुमार ने कहा कि एक महीना पहले सोते समय बेड पर से मोबाइल गायब हो गया था. मेरा मोबाइल रेडमी 10 A था जिसकी कीमत 10 हजार रुपए थी. जिसे आज पुलिस ने बरामद करके मुझे दे दिया है. मैं अमेठी पुलिस को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मेरे मोबाइल को मुझे वापस दिया.

लोगों के चेहरे खिल उठे

अमेठी जिले में लगातार मोबाइल चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी. जिसके बाद पीड़ितों ने इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. आज पुलिस चोरी किए गए करीब 108 मोबाइल बरामद की है. रविवार को एसपी अनूप सिंह ने लोगों के खोए मोबाइल उनको सौंप दिए. खोए मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे.

 

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts