अमेठी। अंतर राष्ट्रीय योग दिवस शुक्रवार को मनाया जाएगा। जिले के सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय एवं संस्थानों में योग कार्यक्रम आयोजित होगा। जिला मुख्यालय स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में राज्यमंत्री सहित सभी आला अधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।बृहस्पतिवार को योग कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी की गई।सामूहिक योग दिवस का आयोजन सुबह 6 बजे से 7:30 बजे तक किया जाएगा।
जिला मुख्यालय स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में आयोजित योग कार्यक्रम में करीब 500 से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। कार्यक्रम में राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, यूपीपीसीएल के एमडी व नोडल अधिकारी पंकज कुमार, डीएम निशा अनंत, एसपी अनूप सिंह सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी सांसद विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधि के साथ समाजसेवी विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी एवं अन्य लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे। शहर स्थित पुलिस लाइन, जिले की सभी तहसीलों, ब्लॉकों,
थाना, पंचायत भवन, आयुष अस्पताल राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हेल्थ वेलनेस सेंटर अमृत सरोवर सभी विद्यालयों सहित अन्य स्थान पर योग के कार्यक्रम किए जाएंगे।
प्रतिदिन चलती है योग की कक्षा अमेठी। शहर स्थित गायत्री शक्तिपीठ परिसर में 21 जून तक योग सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके तहत शुक्रवार की सुबह 5:30 बजे से 7:40 बजे तक योगाचार्य मगन लाल कौशल द्वारा योग संपन्न कराया जाएगा। योगाचार्य मगन लाल कौशल ने शांतिकुंज हरिद्वार में प्रशिक्षण प्राप्त कर 23 वर्षों से नियमित निःशुल्क योग कक्षा का संचालन कर रहे हैं। प्रतिदिन प्रातः 5:30 बजे से 7:00 बजे तक आयोजित योग कक्षा में स्थानीय लोग प्रतिभाग करते हैं। प्रति वर्ष दो बार गायत्री शक्तिपीठ पर कैंप लगाकर योग का विशेष सत्र भी चलाया जाता है
योग शरीर और मन को बनाता निरोगी
अमेठी। योग के क्षेत्र में करीब 10 वर्षों से सेवा दे रहे योग प्रशिक्षक राजेश कुमार दुबे ने बताया कि योग शरीर और मन को निरोगी बनाता है। यदि आपको कोई रोग हो गया है, और वह ज्यादा गंभीर अवस्था में नहीं है तो योग उसे रोग को जड़ से मिटाने में सहायक हो सकता है। आप पूरी तरह स्वस्थ हो सकते हैं। नियमित योग अभ्यास से आप पूरी तरह स्वस्थ रह सकते हैं। योग से इन बीमारियों से मिल रही राहत योग प्रशिक्षक के मुताबिक, हृदय रोग, सायटिका, सर दर्द,
थायराइड की समस्या से 50 से अधिक लोग बहुत परेशान थे। इन सभी लोगों ने लंबे समय तक योग अभ्यास किया और वह पूरी तरह स्वस्थ हैं। योग से नियमित आने वाले अनेकों व्यक्तियों को बीपी, शुगर, गठिया, कब्ज़, सर दर्द, पाइल्स, कमर दर्द, स्पॉन्डिलाइटिस, मोटापा आदि में लाभ भी हुआ है।आयुष कवच एप पर डाउन लोड करने होंगे योग आसनों की फोटो अमेठी सिटी। योग दिवस पर गांवों में करीब चार लाख युवाओं को घर से बाहर पंचायत भवन या ब्लॉक में सामूहिक योग कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
पंचायतीराज विभाग ने सभी विकासखंडों को लक्ष्य दिया है।
प्रत्येक विकास खंड में 30 हजार युवाओं को योग कराने से पहले आयुष कवच एप डाउनलोड कराने के लिए कहा गया है। योग के बाद युवा इस एप पर अपनी योग की तस्वीर अपलोड करेंगे। सभी 13 विकासखंडों में युवाओं को एप पर तस्वीर अपलोड कराने के लिए कहा गया है। इसकी जिम्मेदारी ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान, एडीओ पंचायत आदि मिलकर उठाएंगे। डीपीआरओ मनोज कुमार त्यागी ने बताया कि अधिक से अधिक संख्या में युवा योग के लिए एकजुट हों, घर पर भी योग करें तो एप पर योग की तस्वीर अपलोड करें।
यहां होंगे योग के कार्यक्रम
गौरीगंज के जवाहर नवोदया विद्यालय, पुलिस लाइन, जिले के सभी थाना परिसरों, ब्लॉक परिसरों, तहसीलों, ग्राम पंचायतों में योगा के कार्यक्रम होंगे। जिले के परिषदीय स्कूल, राजकीय इंटर कॉलेजों, एडेड इंटर कॉलेजों व डिग्री कॉलेजों में योग शिविरों के साथ प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। गायत्री परिवार, नेहरू युवा केंद्र, पतंजलि, कुछ अन्य निजी संस्थाओं व लोगों द्वारा भी योग को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

















