बुढ़ाना में कड़ाके की सर्दी के बीच जमीयत उलमा-ए-हिंद ने जरूरतमंदों को बांटी रजाइयां, मानवता की मिसाल पेश

मुजफ्फरनगर जनपद की तहसील बुढ़ाना में कड़ाके की सर्दी को देखते हुए जमीयत उलमा-ए-हिंद की स्थानीय यूनिट द्वारा गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों के बीच रजाइयों का वितरण किया गया। इस मानवीय पहल का मुख्य उद्देश्य सर्द रातों में उन लोगों को राहत पहुंचाना रहा, जिनके पास ठंड से बचाव के पर्याप्त साधन नहीं हैं। बढ़ती ठंड और शीतलहर के चलते जब सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है, ऐसे समय में जमीयत उलमा-ए-हिंद का यह सेवा कार्य जरूरतमंदों के लिए संजीवनी साबित हुआ।

रजाई वितरण कार्यक्रम पूरी सादगी और संवेदनशीलता के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष हाजी शराफ़त अली ने कहा कि सर्दी का मौसम गरीब और कमजोर वर्ग के लिए बेहद कठिन होता है। खुले आसमान के नीचे या कच्चे मकानों में रहने वाले लोगों के लिए रातें काटना किसी चुनौती से कम नहीं होता। उन्होंने कहा कि समाज के सक्षम लोगों और सामाजिक संगठनों का नैतिक दायित्व है कि वे ऐसे कठिन समय में आगे आकर जरूरतमंदों का सहारा बनें। हाजी शराफ़त अली ने यह भी स्पष्ट किया कि जमीयत उलमा-ए-हिंद का उद्देश्य सेवा करना है, न कि उसका प्रचार। इसी सोच के तहत रजाई वितरण के दौरान किसी भी प्रकार की फोटो या वीडियो नहीं बनाई गई, ताकि मदद पाने वालों की गरिमा और आत्मसम्मान बना रहे।

रजाइयां पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर राहत और संतोष साफ दिखाई दिया। कई बुजुर्गों, महिलाओं और गरीब परिवारों ने इस सहायता को सर्दी से लड़ने में बड़ी मदद बताया। लाभार्थियों ने जमीयत उलमा-ए-हिंद बुढ़ाना का दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की मदद से न केवल शरीर को गर्माहट मिलती है, बल्कि दिल को भी सुकून मिलता है। स्थानीय लोगों ने भी इस सेवा कार्य की खुले दिल से सराहना की और इसे समाज के लिए प्रेरणादायक कदम बताया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जमीयत उलमा-ए-हिंद के कई पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा। इस दौरान वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष एवं जिला मीडिया प्रभारी मौ. आसिफ कुरैशी, हाफिज तहसीन, हाफिज राशिद, मौलाना हफीउल्लाह, मुफ्ती वसीम नफीस, मुफ्ती असरार, मौलाना आसिफ इसलाही, क़ारी उवैस आलिम, नौशाद काला पूर्व सभासद, इसरार कुरैशी, अशरफ कुरैशी, मौलाना हातिम सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने मिलकर पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ इस सेवा कार्य को अंजाम दिया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts