Search
Close this search box.

अमरोहाः घर में मवेशियों का कटान करने वाले नौ पर गैंगस्टर

अमरोहा। घर में मवेशियों का अवैध कटान करने वाले नौ लोगों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। करीब एक महीने पहले पुलिस ने 3.85 क्विंटल मास और कटान के उपकरण पकड़े थे।सात फरवरी की सुबह कोतवाली पुलिस ने नगर के मोहल्ला घेर पच्छइयां बीड़ी कारखाने के पास घर में छापेमारी कर मवेशियों का अवैध कटान पकड़ा था। पुलिस ने अंदर जाकर देखा तो कुछ लोग पशुओं का कटान कर रहे थे, पुलिस को देखकर सभी दीवार कूदकर मौके से भाग गए। पुलिस ने घर से 3.85 क्विंटल मांस, पशुओं के अवशेष और कटान में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए थे। इस मामले में पुलिस ने मोहल्ले के ही रहने वाले तैयब को मौके पर गिरफ्तार कर लिया था। जबकि मामले में दानिश समेत नौ लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तार तैयब को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया था।

अब पुलिस में इस मामले में अवैध कटान करने वाले आरोपी

दानिश, तैय्यब, मुन्ना उर्फ मोहम्मद अहमद, अरशद, फरहा उर्फ फरहान परवीन, इफरा, शबाना उर्फ इकरा, नाजिया उर्फ इल्मा, कसाना उर्फ कहकशा समेत सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। सीओ सिटी अरुण कुमार ने बताया कि जल्दी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। इतना ही नहीं अवैध काटन करके जो भी संपत्ति इकट्ठा की गई है, उसे कुर्क किया जाएगा।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts