उत्तर प्रदेश में आंगनवाड़ी में नौकरी की तैयारी कर रहीं महिलाओं के लिए यह बड़ा मौका है. राज्य के पांच जिलों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की नई भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. हर जिले में पदों की संख्या अलग-अलग है और आवेदन की अंतिम तारीखें भी निर्धारित की गई हैं. 12वीं पास महिलाएं इन पदों के लिए आवेदन कर सकती हैं. ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, इसलिए इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता और जिले की शर्तों के अनुसार आवेदन कर सकती हैं. आइये जानते हैं आवेदन से जुड़ी जरूरी जानकारियां क्या हैं.
उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती पोर्टल ने पांच जिलों, हापुड़, ललितपुर, अमरोहा, प्रतापगढ़ और सिद्धार्थनगर में आंगनवाड़ी कार्यकत्री के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. सभी जिलों ने पदों की संख्या और अंतिम तारीखें अलग-अलग तय की हैं. आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है और उम्मीदवार upanganwadibharti.in पर जाकर फॉर्म भर सकती हैं.
हापुड़ में 43 पद
हापुड़ जिले में कुल 43 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भर्ती की जानी हैं. हापुड़ और गढ़मुक्तेश्वर में 13-13 पद, सिंभावली में 8 और धौलाना में 9 पदों के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं. यहां आवेदन की आखिरी तारीख 20 नवंबर 2025 तय की गई है.
अमरोहा में 12 पद
अमरोहा में 12 पदों पर भर्ती होनी है. इसमें अमरोहा शहर में 3, अमरोहा देहात में 1, धनौरा में 2, गजरौला में 1, गंगेश्वरी में 1, हसनपुर में 2 और जोया में 2 पद शामिल हैं. आवेदन 25 नवंबर तक स्वीकार किए जाएंगे.
ललितपुर में 22 पद
ललितपुर जिले में 22 पद घोषित हुए हैं. शहर में 4, बार में 2, बिरथा में 2, जखौरा में 6, महरोनी में 1, मड़वारा में 4 और तालबेहटा में 3 पदों पर भर्ती होगी. आवेदन 27 दिसंबर तक किए जा सकते हैं.
प्रतापगढ़ में 16 पद
प्रतापगढ़ में 16 पदों के लिए आवेदन जारी हैं. ये पद जिले के कई विकास खंडों में बांटे गए हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 28 नवंबर तय की गई है.
सिद्धार्थनगर में 13 पद
सिद्धार्थनगर में कुल 13 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. जोगिया में 1, डुमरियागंज में 4, नौगढ़ में 4, शहर में 1, बांसी, शोहरतगढ़ और उसका बाजार में 1-1 पद शामिल हैं. आवेदन 24 नवंबर तक किए जा सकते हैं.
कैसे करें ऑनलाइन आवेदन?
भर्ती के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे. उम्मीदवारों को वेबसाइट पर जाकर अपना जिला चुनना होगा और फिर Apply Online पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा. इसके बाद लॉगिन कर सभी जानकारी भरकर फॉर्म सबमिट करना होगा.

















