भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
शाहपुर। क्षेत्र की अग्रणी शिक्षण संस्था न्यू मैक्स मैक्स बेंसन स्कूल में बुधवार को वार्षिक बाल मेला एवं प्रोजेक्ट प्रदर्शनी की प्रतिभा 2024 का भव्य आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ प्रवीण कुमार सिंघल एडवोकेट एवं सीमा सैफी एडवोकेट ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया । प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रोजेक्ट वर्क स्टॉल आदि के माध्यम से अपनी प्रतिभा की मनोहारी सुंदर प्रस्तुतियां देकर अभिभावकों एवं आगुंतकों को मंत्र मुक्त कर दिया। इसी के साथ-साथ छात्र एवं छात्राओं के वार्षिक परीक्षा फल का परिणाम भी घोषित किया गया जिसमें आकर्ष सिंघल एवं अविका पाल विद्यालय के टॉपर विद्यार्थी रहे जिन्हें स्टूडेंट ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यम कुमार ,प्रधानाचार्य रोमी सिंघल, अवनीत कुमार ,निधि, गरिमा,रेनू,रोहित,सुरेंद्र ,सबीना, वेदिका, साक्षी, शिवानी, नितिका एवं समस्त विद्यालय परिवार का विशेष योगदान रहा।