Search
Close this search box.

बरेली में गूगल मैप से एक और हादसा, नहर में गिरी कार; तीन घायल

बरेली में गूगल मैप के भरोसे चल रही एक और कार हादसे का शिकार हो गई। औरैया के रहने वाले दिव्यांशु प्रताप अपने दो दोस्तों के साथ पीलीभीत जा रहे थे। गूगल मैप की मदद से वे बरेली के बड़ा बाईपास पहुंचे।

इसके बाद गूगल मैप से शॉर्टकट रास्ता अपनाया और पांच किलोमीटर आगे बढ़ने के बाद पाया कि कलापुर नहर वाले रास्ते का किनारा कटा हुआ था, जिससे उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। यह घटना गूगल मैप पर भरोसा करने से जुड़ी एक और चिंताजनक घटना को उजागर करती है, जिसमें गलत मार्ग पर चलने से दुर्घटनाएं हो रही हैं।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts