शामली: हाईवे निर्माण साइट से चोरी के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, 1,500 रुपये की नगदी बरामद

शामली: थानाभवन पुलिस ने ग्राम मंटी हसनपुर के पास भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग की निर्माण साइट से हुई चोरी के मामले में फरार एक और वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए सामान को बेचकर प्राप्त 1,500 रुपये की नगदी बरामद की है। थानाभवन थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कसाना ने बताया कि जनपद सहारनपुर के नानौता थाना क्षेत्र के ग्राम काशीपुर निवासी पीड़ित ब्रजपाल पुत्र कवल सिंह ने थाने में तहरीर दी थी कि ग्राम मंटी हसनपुर स्थित हाईवे निर्माण साइट से 28 सेटेरिंग प्लेट और 3 सोल्जर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिए गए। पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया था। पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए थानाभवन पुलिस ने चोरी में शामिल एक अन्य आरोपी सोनू पुत्र इखलाक, निवासी बहेड़ी राजपूताना, थाना बहादराबाद, जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार किया है। इससे पहले, पुलिस चोरी में शामिल उसके साथी वरीस को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी। आरोपी सोनू को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सोमपाल सिंह और कॉन्स्टेबल विकास मलिक शामिल रहे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts