मुजफ्फरनगर। ऑल इंडिया एंटी करप्शन सर्विस ट्रस्ट की टीम ने जिले में बढ़ते ध्वनि प्रदूषण को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन जिला अध्यक्ष विक्की चावला के नेतृत्व में दिया गया, जिसमें डीजे की अत्यधिक तेज आवाज को मीडियम स्तर पर सीमित करने और रात्रि 10:00 बजे के बाद डीजे बजाने पर पूर्ण रोक लगाने की मांग की गई।
ज्ञापन के माध्यम से ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने कहा कि वर्तमान समय में शादियों, धार्मिक आयोजनों और अन्य कार्यक्रमों में डीजे की तेज आवाज आम नागरिकों के लिए परेशानी का कारण बन रही है। इससे बच्चों, बुजुर्गों, मरीजों और विद्यार्थियों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है। तेज ध्वनि के कारण मानसिक तनाव, नींद में बाधा और स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें बढ़ रही हैं।
ट्रस्ट का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट और प्रशासन द्वारा समय-समय पर ध्वनि प्रदूषण को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर इनका पालन नहीं हो पा रहा है। कई जगहों पर रात 10 बजे के बाद भी डीजे पूरी आवाज में बजते रहते हैं, जिससे कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था पर भी असर पड़ता है।
ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि प्रशासन द्वारा डीजे संचालकों पर सख्त कार्रवाई की जाए, नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जुर्माना लगाया जाए और जरूरत पड़ने पर डीजे जब्त किए जाएं। साथ ही, कार्यक्रम आयोजकों को भी नियमों के प्रति जागरूक किया जाए, ताकि वे तय मानकों के अनुसार ही ध्वनि का प्रयोग करें।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष संजय गोस्वामी, जिला महामंत्री मो नदीम अंसारी, जिला सचिव रविकांत सहित संगठन के कई सदस्य मौजूद रहे। इनमें संजय गुप्ता, सन्नी अहलुवालिया, विपिन सिंघल, प्रवीन कुमार, नितिन बालियान, सुरेन्द्र कुमार, अनिल गर्ग, मुकेश कश्मीरी, अभिषेक श्रीवास्तव, विशाल गोयल, अनिल शर्मा, दीपक शर्मा, श्रय मित्तल, अनिल कुमार, लोकेन्द्र कुमार, पंकज लूथरा समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा को सौंपे गए ज्ञापन में प्रशासन से अपेक्षा जताई गई कि वह जनता के हित में जल्द से जल्द ठोस कदम उठाएगा। ट्रस्ट ने भरोसा दिलाया कि यदि नियमों का सख्ती से पालन कराया गया तो जिले में शांति, स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था बेहतर होगी।

















