नगर पालिका क्षेत्र में बढ़ते मच्छरों के प्रकोप को लेकर एंटी करप्शन टीम ने सौंपा ज्ञापन

मुजफ्फरनगर। नगर में बढ़ते मच्छरों के प्रकोप और सफाई व्यवस्था की बदहाल स्थिति को देखते हुए एंटी करप्शन टीम मुजफ्फरनगर ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। टीम ने झांसी की रानी पार्क में स्वच्छता की स्थिति और शौचालयों की दुर्दशा पर गंभीर चिंता जताई। ज्ञापन में कहा गया कि नगर पालिका क्षेत्र में मच्छरों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिसके कारण डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है। बढ़ती बीमारियों को रोकने के लिए नगर पालिका प्रशासन को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।

टीम ने मांग की कि नगर पालिका क्षेत्र के सभी वार्डों में नियमित रूप से फॉगिंग कराई जाए, ताकि मच्छरों के प्रकोप पर नियंत्रण पाया जा सके। साथ ही, झांसी की रानी पार्क और वहां बने सार्वजनिक शौचालय की सफाई प्रतिदिन कराई जाए। पार्क में गंदगी और दुर्गंध से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नागरिकों की सुविधा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका को सफाई कर्मचारियों को निर्देश देना चाहिए कि वे निरंतर सफाई अभियान चलाएं और पार्क को स्वच्छ एवं आकर्षक बनाए रखें।

एंटी करप्शन टीम के जिलाध्यक्ष विक्की चावला के नेतृत्व में सौंपे गए इस ज्ञापन में जिला उपाध्यक्ष संजय गोस्वामी, जिला महामंत्री मोहम्मद नदीम अंसारी, जिला सचिव रविकांत सहित टीम के अन्य सदस्यों ने भाग लिया। ज्ञापन देने वालों में विपिन सिंघल, संजय चावला, संजय गुप्ता, सुरेंद्र कुमार, प्रवीन कुमार, विनय कुमार, अनिल गर्ग, विजय गोयल, गौरव सिंघल, सन्नी अहलूवालिया, नितिन बालियान, श्रय मित्तल और दीपक गर्ग भी शामिल रहे।

टीम ने चेतावनी दी कि यदि नगर पालिका द्वारा शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो नागरिकों के स्वास्थ्य को खतरा बढ़ सकता है। इसीलिए नगर पालिका को चाहिए कि वह कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव तुरंत कराए और सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए, ताकि शहरवासी स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण में रह सकें।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts