मुजफ्फरनगर के खालापार क्षेत्र में एंटी रॉयट मॉक ड्रिल,

मुजफ्फरनगर में कानून एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय सिंह के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत द्वारा थानाक्षेत्र खालापार में एंटी रॉयट मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य पुलिस बल को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए मानसिक व शारीरिक रूप से तैयार करना था।मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस बल को आवश्यक रणनीतियों से अवगत कराया गया और भीड़ नियंत्रण, दंगा रोकथाम तथा संवेदनशील इलाकों में त्वरित प्रतिक्रिया जैसे बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया गया। पुलिस अधीक्षक नगर ने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को ब्रीफ करते हुए सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लगातार गश्त करने, असामाजिक तत्वों पर त्वरित कानूनी कार्रवाई करने तथा संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की सघन चेकिंग करने के निर्देश दिए।उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस को हमेशा तैयार रहना चाहिए और आमजन में सुरक्षा की भावना बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मॉक ड्रिल के माध्यम से बल की कार्यक्षमता एवं तत्परता को परखा गया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts