लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं. इस बार चुनाव में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच में कांटे की टक्कर देखने को मिली. यूपी में बीजेपी के जीतने की उम्मीद थी वहीं यहां पर कई सीटों पर हार गई है.जिसके बाद कई लोग शॉक्ड हो गए हैं. खासकर अयोध्या में बीजेपी की हार की तो किसी को उम्मीद नहीं थी. राम मंदिर बनाने के बाद भी बीजेपी को यहां से जीत नहीं मिली. अयोध्या से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार जीते हैं. चुनाव के ऐसे नतीजे देखने के बाद बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर भी चौंक गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है.
अनुपम खेर ने इस पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया है लेकिन इससे उनकी नाराजगी साफ झलक रही है. लोग भी उनके पोस्ट पर कमेंट करके अयोध्या की हार पर दुख जाहिर कर रहे हैं.
अनुपम खेर का पोस्ट हुआ वायरल
अनुपम खेर ने लिखा-‘कभी कभी सोचता हूं कि ईमानदार व्यक्ति को बहुत ज्यादा ईमानदार नहीं होना चाहिए. जंगल में सीधे तने वाले पेड़ ही सबसे पहले काटे जाते हैं. बहुत ज्यादा ईमानदार व्यक्ति को ही सबसे ज्यादा कष्ट उठाने पड़ते हैं. पर फिर भी वो अपनी ईमानदारी नहीं छोड़ता.. इसीलिए करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनता है. जय हो.’ अनुपम खेर ने ये पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘सच्चाई.’
कंगना को दी बधाई
कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से चुनाव लड़ा था. कंगना मंडी से जीत गई हैं जिसके बाद सोशल मीडिया पर अनुपम खेर ने उन्हें बधाई दी है. उन्होंने कंगना के प्रमोशन की फोटोज का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘मेरी प्यारी कंगना, इस बड़ी जीत के लिए शुभकामनाएं. तुम रॉकस्टार हो. तुम्हारी जर्नी प्रेरणा देने वाली है. मैं तुम्हारे और मंडी के लोगों के लिए बहुत खुश हूं. तुमने एक बार फिर प्रूव कर दिया ह कि अगर कोई किसी काम पर फोकस करे तो कुछ भी हो सकता है. जय हो.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुपम खेर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म के काम में बिजी हैं. उन्हें हाल ही में इंडस्ट्री में 40 साल पूरे हुए हैं. इंडस्ट्री में 40 साल पूरे होने पर अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें उन्होंने अपनी फिल्मों के बारे में बताया था. अपने 40 साल के करियर में एक्टर 540 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं.