मुजफ्फरनगर में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में जिला पंचायत सभागार में भूतपूर्व सैनिकों और पुलिसकर्मियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेन्द्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत सहित कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। गोष्ठी की शुरुआत में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सशस्त्र बलों और भारत सरकार को बधाई दी गई तथा सेना के साहस और बलिदान की सराहना की गई। बैठक में भूतपूर्व सैनिकों से संवाद कर सुरक्षा से जुड़े सुझावों का आदान-प्रदान हुआ। अधिकारियों ने पूर्व सैनिकों से जिले में शांति और सुरक्षा बनाए रखने में सहयोग की अपील की। भूतपूर्व सैनिकों ने भरोसा दिलाया कि युद्ध की स्थिति में वे पुनः सेवा देने को तैयार हैं और आवश्यकता पड़ने पर रक्तदान शिविर भी लगाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि वे स्थानीय पुलिस और प्रशासन का हर संभव सहयोग कर रहे हैं तथा आम नागरिकों को संभावित हमले से बचाव, ब्लैकआउट व सायरन के दौरान आवश्यक सावधानियों का प्रशिक्षण भी देंगे। नागरिकों से अपील की गई कि राष्ट्रहित में एकजुट होकर पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें।
