यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन शुरू,

यूपीपीएससी (UPPSC) ने पीसीएस मुख्य परीक्षा 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो भी उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा में सफल हुए हैं, वो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in/ पर जाना होगा. इस भर्ती परीक्षा के जरिए यूपीपीएससी कुल 947 कैंडिडेट्स की भर्ती करेगा.

यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 2024 के लिए कुल 5,76,154 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से सिर्फ 2 लाख 41 हजार 359 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए थे. परीक्षा 22 दिसंबर 2024 को हुई थी और इसका रिजल्ट 28 फरवरी को जारी किया गया था. कुल 15066 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए थे. अब ये सभी अभ्यर्थी 24 मार्च 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं.

उम्मीदवारों को निर्देश दिया गया है कि वो ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेकर डाक से या व्यक्तिगत रूप से यूपीपीएससी के कार्यालय में 1 अप्रैल शाम 5 बजे तक जमा कर दें. अभ्यर्थियों को यूपीपीएससी पीसीएस मेंस परीक्षा फॉर्म के प्रिंट के साथ हर साल की मार्कशीट, डिग्री और अन्य सभी दावों से संबंधित प्रमाण पत्रों की सेल्फ अटेस्टेड कॉपियां जमा करनी होंगी.

कैसे करें आवेदन?

  • सबसे पहले यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
  • फिर न्यूज अपडेट्स लिंक पर .
  • उसके बाद यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर जाएं.
  • सभी मांगी गई जानकारी भरें और फॉर्म को सबमिट कर दें.

मुख्य परीक्षा का पैटर्न क्या है?

यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा 1500 अंकों की होगी, जिसमें कुल आठ पेपर होंगे और प्रत्येक परीक्षा की अवधि तीन घंटे होगी. ये परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट में सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक परीक्षा होगी. पहला पेपर 150 अंकों का सामान्य हिंदी का होगा, फिर दूसरा पेपर 150 अंकों का निबंध होगा और बाकी के 6 पेपर 200-200 अंकों का सामान्य अध्ययन का होगा. मुख्य परीक्षा में पास होने उम्मीदवारों को फिर इंटरव्यू में शामिल होना होगा, जो 100 अंकों का होगा.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts