94 मिनट में आर्यना सबालेंका बनीं चैंपियन,

बेलारूस की आर्यना सबालेंका ने यूएस ओपन 2025 का खिताब जीत लिया है. 27 साल की इस खिलाड़ी ने लगातार दूसरी बार इस खिताब को अपने नाम किया है. 6 सितंबर को खेले गए महिला सिंगल्स के फाइनल में उन्होंने अमेरिकी खिलाड़ी को केवल 94 मिनट में ही हराते हुए 44 करोड़ की प्राइज मनी को अपने नाम कर लिया है.इसके साथ ही विंबलडन 2025 के सेमीफाइनल में इस अमेरिकी खिलाड़ी से मिली हार का बदला भी ले लिया.

यूएस ओपन के महिला सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में बेलारूस की आर्यना सबालेंका ने दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा को सीधे सेटों में 6-3, 7-6 (7-3) से हराते हुए अपने करियर का चौथा ग्रैंड स्लैम जीत लिया. आर्थर ऐश स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में आर्यना सबालेंका ने 24 साल की अमेरिकी खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया और 94 मिनट में ही बाजी मार ली.

आर्यना सबालेंका ये जानते हुए फाइनल में उतरी थीं कि ऑस्ट्रेलियन और फ्रेंच ओपन के फाइनल में मिली करारी हार के बाद 2025 में ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का ये उनका आखिरी मौका है और उन्होंने इसी तरह का खेल भी दिखाया. खिताब जीतने के बाद आर्यना सबालेंका काफी भावुक दिख रही थीं.

आर्यना सबालेंका ने क्या कहा?

खिताब जीतने के बाद आर्यना सबालेंका ने कहा, “ये अद्भूत है, इस खिताब के लिए मैंने काफी मेहनत की थी. मैं अभी निःशब्द हूं”. अमांडा अनिसिमोवा ने सबालेंका के खिलाफ पिछले नौ मुकाबलों में से छह में जीत हासिल की थी. इसमें विंबलडन 2025 के सेमीफाइनल में मिली जीत भी शामिल है, लेकिन यूएस ओपन 2025 के फाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

हार के बाद अमांडा अनिसिमोवा ने कहा कि लगातार दो फाइनल हारना मेरे लिए निराशाजनक है. मुझे लगता है कि मैंने आज अपने सपनों के लिए पर्याप्त संघर्ष नहीं किया. यूएस ओपन का खिताब जीतने के बाद आर्यना सबालेंका को करोड़ों रुपये की प्राइज मनी मिली.

आर्यना सबालेंका हुईं मालामाल

यूएस ओपन 2025 का खिताब जीतने के बाद आर्यना सबालेंका को प्राइम मनी के रूप में 5 मिलियन डॉलर (करीब 44 करोड़ रुपये) मिले हैं. अमांडा अनिसिमोवा को उप विजेता के लिए 2.5 मिलियन डॉलर (करीब 22 करोड़ रुपये) की प्राइज मनी मिली है.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts