रोहतक में एएसआई ने खुद को मारी गोली, चार पेज के सुसाइड नोट में IPS वाई पूरन कुमार पर लगाए गंभीर आरोप

रोहतक। रोहतक रेंज के पूर्व आईजी वाई पूरन कुमार आत्महत्या मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। साइबर सेल में तैनात एएसआई संदीप लाठर ने अपने सरकारी आवास पर सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटनास्थल से पुलिस को चार पेज का सुसाइड नोट और एक वीडियो मिला है। सुसाइड नोट में एएसआई ने आईपीएस वाई पूरन कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने लिखा कि पूरन कुमार भ्रष्टाचार में लिप्त थे और गिरफ्तारी के डर से उन्होंने खुदकुशी की थी। एएसआई संदीप ने अपने नोट में लिखा कि वह अपनी “शहादत” देकर इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने अनुरोध किया कि इस “भ्रष्टाचार परिवार” को छोड़ा न जाए। इस सनसनीखेज घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts