क्रिकेट । गत चैंपियन भारत, पाकिस्तान, यूएई और नेपाल को 19 जुलाई से श्रीलंका के दांबुला में शुरू होने वाले महिला एशिया कप टी20 के ग्रुप ए में रखा गया है। भारत का मुकाबला 19 जुलाई को यूएई, 21 जुलाई को पाकिस्तान और 23 जुलाई को नेपाल से होगा
सेमीफाइनल 26 जुलाई और फाइनल 28 जुलाई को खेला जाएगा. टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप-बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, थाईलैंड और मलेशिया को शामिल किया गया है। दोनों ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।