आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नगीना लोकसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी चंद्रशेखर आजाद की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अब उनकी सुरक्षा में छह पुलिसकर्मी उनके साथ रहेंगे।आजाद समाज पार्टी पिछले काफी दिन से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद की सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग करती आ रही थी।शासन ने उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। हालांकि, इस संबंध में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चित्तौड़ ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद को वाई श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने संबंध में उन्हें शासन या प्रशासन से कोई सूचना नहीं मिली है। लेकिन नामांकन के बाद जहां दो पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात हुए थे।उसके बाद बृहस्पतिवार को चार पुलिसकर्मी और उनकी सुरक्षा के लिए आए हैं। जिसके बाद अब कुल छह पुलिसकर्मी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की सुरक्षा में हो गए हैं।