औरैया कलेक्ट्रेट के मानस सभागार में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत आजमगढ़ से हुए सजीव प्रसारण का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष, अपर जिलाधिकारी (वि/रा), पूर्व राज्य मंत्री व पूर्व विधायक, उप जिलाधिकारी सदर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी तथा जिले की सभी तहसीलों के पात्र कृषकों ने भाग लिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेशभर के कृषक परिवारों को सहायता राशि का वितरण किया गया, जिसे सजीव प्रसारण के माध्यम से सभी उपस्थित लोगों ने देखा और सुना। औरैया जिले के 27 कृषक लाभार्थियों को मौके पर ही सहायता राशि के चेक वितरित किए गए।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और इस योजना का उद्देश्य भी यही है कि किसी संकट की घड़ी में किसानों को दर-दर भटकना न पड़े। उन्होंने यह भी बताया कि “सरकार आपके द्वार” की भावना को साकार करते हुए राज्य सरकार जनकल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।
पूर्व राज्य मंत्री ने किसानों से अपील की कि वे सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक रहें और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित अन्य कृषि संबंधी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
कार्यक्रम में जिले के सभी अधिकारी और लाभार्थी किसानों ने मुख्यमंत्री द्वारा की गई इस पहल की सराहना की। यह आयोजन जनकल्याण और किसान सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है।