देवकली मंदिर में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया।
कार्यक्रम में वाजपेयी के व्यक्तित्व और योगदान पर चर्चा की गई। कार्यक्रम संयोजक लल्ला शर्मा के साथ अरविन्द दुबे, राजकुमार दुबे, विनोद दुबे, अनूप गुप्ता, आदर्श पांडे, मिथुन मिश्रा, भूरे चौबे, नितिन अवस्थी, तरुण शर्मा, अंकित तिवारी, विशाल शुक्ला और राकेश तिवारी सहित 50 से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

















