दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी के सीएम हाउस में शिफ्ट होने के बाद सियासत तेज हो गई है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अभी तक अपने सरकारी बंगले को पीडब्ल्यूडी को पूरी तरह से हैंडओवर नहीं किया है। बीजेपी का दावा है कि केजरीवाल ने केवल वीडियो जारी करके बंगला खाली करने का नाटक किया था, लेकिन वास्तव में उन्होंने बंगला पूरी तरह से खाली नहीं किया। पीडब्ल्यूडी की एक चिट्ठी का हवाला देते हुए बीजेपी ने कहा कि इस बंगले से जुड़ी जांच अभी भी चल रही है, और इसे पूरी तरह आवंटित करने की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है
कौन है विजय कुमार?
विजय कुमार दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग के कैंप ऑफिसर हैं. इनके जिम्मे ही मुख्यमंत्री आवास की देखरेख की पूरी जिम्मेदारी होती है. विजय कुमार ने ही सीएम ऑफिस के स्पेशल सेक्रेट्री प्रवेश रंजन झा को चिट्ठी लिखकर ये जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री आवास की चाबियां उनको हैंड ओवर ही नहीं हुई हैं. साथ ही इस सरकारी बंगले, 6 फ्लैग रोड के कंस्ट्रेशन को लेकर विजिलेंस जांच चल रही है और जब तक सारी औपचारिकताएं पूरी नहीं हो जाती तब तक हम ये बंगला अलॉट नहीं कर सकते हैं.
केजरीवाल ने खाली किया आवास
हालांकि इन सब के बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी अपने सामान के साथ मुख्यमंत्री सोमवार को सरकारी आवास में शिफ्ट हो गई हैं. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी नया ठिकाना मिल गया है. बताया गया कि उन्होंने शुक्रवार वो सीएम आवास खाली कर दिया. उनको लेकर जानकारी थी कि वह आम आदमी पार्टी के सांसद अशोक मित्तल के घर में रहेंगे.अशोक मित्तल का घर नई दिल्ली विधानसभा में है.

















