अल्मोड़ा । एटीएम की क्लोनिंग कर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ रानीखेत कोतवाली में केस दर्ज किया गया था। वह लंबे समय से न्यायालय में पेश नहीं हो रहा था। थानाध्यक्ष अशोक कुमार धनकड़ ने बताया कि अशोक कुमार निवासी घड़वाल, थाना बरोदा सोनीपत के खिलाफ रानीखेत थाने में एटीएम क्लोनिंग कर धोखाधड़ी करने का केस दर्ज था। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने अधिकारियों को टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने पेश करने के निर्देश दिए थे। टीम ने आरोपी को सोनीपत में उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय के सम्मुख पेश किया है।