अलवर जिले के नौगावां में सिख समुदाय के श्रद्धालुओं पर हुए हमले से क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया है। शुक्रवार रात को गुरुगोविंद सिंह के साहिबजादों के शहीदी दिवस कार्यक्रम से लौट रहे श्रद्धालुओं पर मुबारिकपुर में कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला किया। इस घटना के बाद सिख समुदाय में भारी आक्रोश फैल गया।
सूचना मिलने पर सिख समुदाय के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराया, लेकिन शनिवार को इस घटना के विरोध में मुबारिकपुर गुरुद्वारे में सिख समुदाय की बैठक आयोजित हुई। बैठक में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई और बाद में नौगावां थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।गुरशरण सिंह द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार, शहीदी दिवस चेतना मार्च के दौरान मुबारिकपुर में विशेष समुदाय के करीब 10-12 लोगों ने यात्रा में बाधा डालने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया। जब सिख युवकों ने विरोध किया, तो उनके साथ लाठी-डंडों से मारपीट की गई और महिलाओं के साथ बदसलूकी व लूटपाट की गई।पुलिस ने गुरशरण सिंह की शिकायत पर नसरुद्दीन, फखरुद्दीन, अजरुद्दीन, समयदिन, मोहित, जाकिर सहित अन्य के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने, मारपीट और लूटपाट के आरोपों में मुकदमा दर्ज किया है। थानाधिकारी विजेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है।