औरैया: तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से 11 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत, चालक फरार

औरैया जिले के सहायल थाना क्षेत्र के वन पूर्वा गांव में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक 11 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने साइकिल सवार जयकरन को टक्कर मार दी, जिससे वह ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। ट्रैक्टर चालक घटना स्थल से फरार हो गया।

परिजन और ग्रामीण घायल किशोर को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) दिबियापुर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक जयकरन, वन पूर्वा निवासी पुष्पेंद्र का इकलौता बेटा था, जो खेती-बाड़ी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। जयकरन की एक बड़ी बहन भी है। बेटे की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है, और माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

सहायल थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी, और फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts