औरैया , दिबियापुर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो शातिर अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से लगभग 7 लाख रुपए के चोरी के सामान बरामद हुए हैं। चोर दिन में बंद मकानों की रेकी कर रात में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करते हुए जानकारी दी कि पकड़ी गई टीम को उत्कृष्ट कार्य के लिए ₹15000 का इनाम दिया गया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। मामला दिबियापुर थाना क्षेत्र का है।