औरैया के जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने रोडवेज बस स्टैंड के समीप स्थित सरकारी भूमि का निरीक्षण किया, जहां प्रशासन ने करीब 100 से अधिक कीमत की भूमि को कब्जा मुक्त कराया है। इस भूमि पर समतलीकरण कार्य तेज गति से किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी राम आसरे कमल को निर्देश दिए कि वह कार्य की सतत निगरानी करें और इसे शीघ्र पूरा करवाएं ताकि समतलीकरण के बाद भूमि का उपयोग किया जा सके। साथ ही, उन्होंने समतलीकरण की गई भूमि को बाउंड्री वॉल से सुरक्षित करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद राम आसरे कमल समेत संबंधित अधिकारी मौजूद थे।