औरैया सदर कोतवाली परिसर में अवैध कच्ची शराब, देशी शराब और भांग को जमींदोज करने की एक बड़ी कार्रवाई की गई। 224 मुकदमों में जब्त की गई 2100 लीटर शराब और 20 बोरी भांग के पैकेट को आज कोतवाली परिसर में गहरे गढ्ढे में डालकर नष्ट कर दिया गया।

इस कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार फफूंद, अशोक कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई अवैध शराब और भांग के खिलाफ चल रही सख्त कार्रवाई का हिस्सा है। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी और आबकारी निरीक्षक भी मौजूद थे।

















