औरैया आगामी त्योहारों जैसे मोहर्रम, हरियाली तीज, नाग पंचमी और रक्षाबंधन को ध्यान में रखते हुए औरैया जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। इसी क्रम में शुक्रवार शाम को पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर और क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह ने सदर कोतवाली क्षेत्र के प्रमुख मार्गों और बाजारों में पैदल गश्त कर कानून–व्यवस्था की स्थिति का निरीक्षण किया। गश्त के दौरान सदर कोतवाल राजकुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। अधिकारियों ने प्रमुख चौराहों, धार्मिक स्थलों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहन चेकिंग कराई। पुलिस की इस सक्रियता से आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।
