औरैया थाना दिबियापुर पुलिस की बड़ी सफलता, तीन वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

औरैया जिले के थाना दिबियापुर पुलिस ने एक सघन चेकिंग अभियान के दौरान तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। ग्राम सौधेमऊ के निवासी ये तीनों आरोपी अंकित भदौरिया उर्फ रवि सिंह, अभिषेक सिंह और मोहित भदौरिया थे। इनके खिलाफ थाना दिबियापुर में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सभी अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक औरैया ने सराहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में कानून व्यवस्था मजबूत हुई है और स्थानीय जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts