औरैया : तनु पुष्कर ने शादी टूटने के गम में आत्महत्या की

औरैया जिले के अयाना थाना क्षेत्र के नगला चिंताईं गांव में शुक्रवार को पंचायत सहायिका तनु पुष्कर (24) ने अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। तनु पुष्कर अकबरपुर ग्राम पंचायत में पंचायत सहायिका के रूप में कार्यरत थीं। उनके पिता गंगा प्रसाद ने बताया कि तनु की शादी पास के एक युवक से तय हुई थी, लेकिन गांव के कुछ लोगों ने वर पक्ष को फोन कर तनु के बारे में गलत जानकारी दी, जैसे कि वह मंदबुद्धि हैं।

इसके बाद वर पक्ष ने रिश्ता तोड़ दिया, जिससे तनु गहरे सदमे में थीं। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फोरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य एकत्र किए। थाना प्रभारी विनोद कुमार के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। तनु की मौत से गांव में शोक की लहर फैल गई है, और लोग इसे अफवाहों के नकारात्मक प्रभाव का परिणाम मान रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि समाज को अफवाहों के परिणामों पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts