औरेया व्यापार मंडल ने सांसद जितेंद्र दोहरे को सौंपा 6 सूत्रीय ज्ञापन, ऑनलाइन व्यापार नीतियों पर उठाई चिंता

औरैया उद्योग व्यापार मंडल सांसद इटावा जितेंद्र दोहरे को 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया, इस ज्ञापन में ऑनलाइन व्यापार की नीतियों को लेकर चिंता व्यक्त की गई है, जो छोटे व्यापारियों के हितों को प्रभावित कर रही हैं, आपको बता दें ज्ञापन सौंपने के दौरान उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष राजेश बाजपेई उर्फ बबलू बाजपेयी ने कहा कि ऑनलाइन व्यापार की अनियमित नीतियों के कारण छोटे व्यापारियों के कारोबार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है, संगठन ने इन नीतियों पर अंकुश लगाने और छोटे व्यापारियों को राहत देने की आवश्यकता पर जोर दिया, वहीं सांसद जितेंद्र दोहरे ने व्यापार मंडल को आश्वस्त किया कि वह व्यापारियों की मांगों को प्रधानमंत्री तक पहुंचाएंगे,साथ ही, उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे व्यापारियों की चिंताओं को संसद में उठाएंगे ताकि इस मुद्दे पर उचित कदम उठाया जा सके, इस मौके पर जिला अध्यक्ष राजेश बाजपेई, गल्ला मंडी अध्यक्ष शिवाकांत पाठक, रवि शंकर शुक्ला, रामकुमार बिश्नोई, हरी सब्जी मंडी अध्यक्ष संजय शुक्ला, नगर अध्यक्ष सतीश वर्मा, अमर बिश्नोई, कृपाल सिंह, माधव तिवारी, गल्ला मंडी महामंत्री जमाली सिंह, सुरेंद्र यादव, भानु राजपूत, दीपक अग्रवाल, राजेश पोरवाल, चंद्र प्रकाश, राजीव कुमार, रानू पांडे, रमाकांत मिश्रा, अमित पोरवाल मोबाइल, अवधेश तिवारी, प्रखर शुक्ला, दीपक पुरवार, वेद प्रकाश राठौड़, अनिल शुक्ला, आशुतोष अवस्थी, नूर मोहम्मद, परवेज, जीशान, अरविंद सिंह, हेमचंद कुशवाहा, राजेश गुप्ता, राजीव कुमार, कुलदीप राठौर, विवेक तिवारी, संजू राठौड़ राममिलन आढ़ती सहित एक सैकड़ा से अधिक व्यापारी मौजूद रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts