औरैया ,रेलवे क्रॉसिंग के पास डीएफसी लाइन पर एक महिला ने मालगाड़ी के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। यह घटना तब हुई जब महिला ने फोन पर बात करते हुए ट्रेन आने पर अचानक सामने कूद गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। महिला की पहचान दिबियापुर थाना क्षेत्र के गांव झावर पूर्वा निवासी विमला देवी की बेटी, अंजली (27) के रूप में हुई है। अंजली की शादी 4 साल पहले हुई थी, लेकिन शादी के बाद विवाद के कारण उसे ससुराल से निकाल दिया गया था। मानसिक तनाव के चलते वह पिछले दो साल से अपने मायके में रह रही थी। घटना के दिन, उसने दवा लेने के लिए घर से बाहर जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन बाद में मालगाड़ी से कटकर अपनी जान दे दी। परिवार में इस हादसे से शोक का माहौल है, और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।