गंगा व अन्य नदियों के संरक्षण को जागरूकता अभियान

शामली, थानाभवन। सरकार की नमामि गंगे योजना के तहत गंगा सहित विभिन्न नदियों की स्वच्छता के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में थानाभवन नगर में नगर पंचायत द्वारा नदियों को साफ रखने के लिए विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है।

शुक्रवार को नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा के निर्देशन में गंगा व अन्य नदियों के संरक्षण को लेकर नागरिकों को जागरूक किया गया। इस दौरान नगर के वार्ड 13 कस्साबान में वार्ड निवासी वीरेंद्र पुत्र दिलेराम के यहां सामूहिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में आसपास की सड़क, नाली-नालों और कस्बे से बहने वाली कृष्णा नदी की सफाई पर विशेष जोर दिया गया।

नगर के निकट से बहने वाली कृष्णा नदी पर सफाई अभियान चलाया गया। साथ ही वार्ड की गलियों और नालियों की भी सफाई कराई गई। इस अवसर पर संजय कुमार, वसीम अहमद, मनीष कुमार सहित अन्य नागरिक उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts