सनातन धर्म इंटर कॉलेज, मुजफ्फरनगर में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत प्रधानाचार्य श्री सोहन पाल सिंह जी के निर्देशन में एक जागरूकता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को सड़क पर चलते समय सावधानियों का पालन करने के बारे में बताया गया, जैसे कि वाहन चलाते समय सड़क के बाई ओर चलना, रेड लाइट का पालन करना और चौराहों को सावधानीपूर्वक पार करना। कार्यक्रम के अंतर्गत सभी छात्रों और अध्यापकों को श्री अरविंद कुमार, प्रवक्ता संस्कृत, ने सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। इस अवसर पर श्री अनिल मित्तल, संजय सिंह, राहुल कुमार, तेजपाल सिंह, मुजफ्फर अली, डॉ. राजबल सैनी, डॉ. रश्मि चौधरी, शिवानी राणा और अन्य शिक्षक उपस्थित थे।