मानवाधिकार दिवस पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम और क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित

मुजफ्फरनगर ,जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी कण्डारकर कमलकिशोर देशभूषण के निर्देशन तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार के मार्गदर्शन में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, नगर क्षेत्र मुजफ्फरनगर में मानवाधिकार दिवस के अवसर पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम एवं बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम छात्राओं को उनके मौलिक अधिकारों की जानकारी देने और खेलों के माध्यम से आत्मविश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. राजीव कुमार ने छात्राओं को भारत के संविधान में प्रदत्त मौलिक अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने मानवाधिकारों के महत्व, उनके संरक्षण और उनके प्रयोग के विषय में उदाहरणों सहित समझाया। डॉ. राजीव कुमार ने संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 10 दिसंबर 1948 को अपनाई गई मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा (यू.डी.एच.आर.) का इतिहास और उसकी वैश्विक उपयोगिता पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने छात्राओं को यह भी बताया कि मानवाधिकार केवल किसी सुविधा का नाम नहीं, बल्कि हर व्यक्ति के लिए सम्मान, समानता और स्वतंत्रता से जीने का आधार हैं। उनके संबोधन से छात्राओं में जागरूकता और अधिकारों के प्रति नई समझ विकसित हुई।

मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय परिसर में बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। खेल के दौरान प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और टीम भावना के साथ खेल को आगे बढ़ाया। प्रतियोगिता के समापन पर डॉ. राजीव कुमार ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और उनके खेल कौशल की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक रूप से मजबूत बनाते हैं, बल्कि जीवन में अनुशासन और आत्मविश्वास भी बढ़ाते हैं।

कार्यक्रम के सफल संचालन में वार्डन बबिता शर्मा का विशेष योगदान रहा। डॉ. राजीव कुमार ने कार्यक्रम के अंत में उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। विद्यालय परिसर में आयोजित यह कार्यक्रम मानवाधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और बालिकाओं को शिक्षा एवं खेल दोनों क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने का सराहनीय प्रयास रहा। छात्राओं ने भी इस आयोजन को बेहद उपयोगी बताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम उनकी जानकारी और व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts