राजगढ़ में धूमधाम से बाबा रामदेव की भजन पदयात्रा

राजगढ़ (अलवर) के सराय बाजार से बाबा रामदेव मंदिर तक ध्वज पदयात्रा का भव्य आयोजन किया गया। पूनम फोटो स्टूडियो के सामने स्थित शिव मंदिर से शुरू हुई यह यात्रा क्षृद्वालु मुन्ना साहु के नेतृत्व में निकाली गई। यात्रा में शामिल महिलाओं और पुरुषों ने डीजे पर चल रहे बाबा रामदेव के भजनों पर उत्साहपूर्वक नृत्य किया और जयकारे लगाते हुए आस्था का प्रदर्शन किया।

पदयात्रा के दौरान रास्ते में क्षृद्वालु नागरिकों ने फूलों से स्वागत किया और आगंतुकों को अल्पाहार भी प्रदान किया। इस अवसर पर मुन्ना साहु के साथ राजेश कुमार, कमलेश कुमार, भागचंद, योगेश, राजेश कुमार साहू, दिनेश, लोकेश, विश्राम बैरवा सहित अनेक महिला और पुरुष उपस्थित रहे।

पूरे मार्ग में श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था। भजन संगीत और जयकारों की गूंज से पूरे कस्बे का वातावरण भक्तिमय हो गया। लोगों ने हाथों में ध्वज लेकर यात्रा का हिस्सा बनते हुए बाबा रामदेव की महिमा का गुणगान किया।

इस आयोजन का उद्देश्य स्थानीय समुदाय में भाईचारे और आस्था को मजबूत करना बताया गया। आयोजन में शामिल प्रत्येक व्यक्ति ने बाबा रामदेव के प्रति अपनी भक्ति और सम्मान व्यक्त किया। आयोजन के सफल संचालन में मुन्ना साहु और अन्य पदयात्री नेतृत्व की भूमिका निभाते नजर आए।

कस्बे में यह भजन यात्रा न केवल धार्मिक उत्सव का प्रतीक बनी बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक एकता का भी संदेश दे गई। लोगों ने इस अवसर का भरपूर आनंद लिया और भविष्य में ऐसे आयोजनों की निरंतरता की कामना की।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts