अलवर शहर के ऐतिहासिक और प्राचीन भगवान जगन्नाथ मंदिर से खाटूश्यामजी की पदयात्रा रवाना हुई। यह यात्रा श्याम सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित की गई।
पदयात्रा की शुरुआत बाबा श्याम द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई। श्रद्धालुओं ने बताया कि इस यात्रा में करीब तीन सौ पदयात्री शामिल हैं। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए मेडिकल टीम, पानी और भोजन जैसी आवश्यक सुविधाओं की भी पूरी व्यवस्था की गई है।
यह पदयात्रा भर्तहरी धाम होते हुए पांच दिन में सीकर क्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक धार्मिक स्थल खाटूश्यामजी के मंदिर पहुंचेगी।