नरैनी/बाँदा-भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा की क्षेत्रीय कार्यसमिति कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की बैठक कालिंजर दुर्ग के प्रांगण में संपन्न हुई। जिसमें पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष जय प्रकाश कुशवाहा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे l बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने की l बैठक को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस नहीं चाहती कि मुस्लिम समाज की जातीय जनगणना हो लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने जातीय जनगड़ना कराने का ऐतिहासिक फैसला लिया है l उन्होंने कहा कि कालिंजर दुर्ग अब ऐतिहासिक धरोहर बन गया है। जिसका उल्लेख प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात के पिछले एपिसोड में इसका उल्लेख किया था ।अब इसी स्थान से पिछड़ा वर्ग ने आगामी 2027 के चुनाव की विजय के लिए आज से बिगुल बजा दिया है l उन्होंने कहा कि छोटे छोटे समाजो ने भी 2027 में लीडर शिप तैयार करने का आश्वासन दिया है l उन्होंने कहा कि आज भारत का प्रधानमंत्री पिछड़े वर्ग से है और उप राष्ट्रपति भी पिछड़े समाज से बनने वाला है l उप राष्ट्रपति बनने के बाद पूरे देश में पिछड़ा मोर्चा जश्न मनाएगा l जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने कहा कि नरेन्द्र मोदी जी पिछड़े वर्ग के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की हैँ जिनका लाभ समाज को मिल रहा है प्रदेश में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हर वर्ग के साथ साथ पिछड़े समाज के उत्थान के लिए योजनाओं को धरातल पर लागू कर रहे हैँ l बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष बाँदा कल्लू सिंह राजपूत , मनोज राजपूत , गणेश यादव , विनय वर्मा , संजय प्रजापति , राजेश सेन, रामनारायण पटेल , आदि मौजूद रहे l

















