बागेश्वर बाबा को कौन नहीं जानता पिछले कुछ अरसे सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. अपने अलग बातचीत के तरीके और अलग तरह से श्रद्धालुओं और भक्तों के लिए दरबार लगाने के लिए बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री खूब मशहूर हैं.बड़े-बड़े राजनीतिज्ञ और बड़े-बड़े सेलिब्रिटी भी इनके दरबार में अपनी हाजिरी लगा चुके हैं.
बाबा को लोगों ने टीवी पर इंटरव्यू देते देखा है. या भागवत कथा का पाठ करते देखा है. या फिर अपने दरबार में भक्तों के बीच उनकी अर्जी सुनते देखा है. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री का एक अलग ही तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पहली बार इस वीडियो को देखने के बाद यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि यह बागेश्वर बाबा हैं.तगड़े क्रिकटर निकले बागेश्वर बाबा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री
जिन्हें दुनिया बागेश्वर बाबा के नाम से जानती है. वह दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में एक गार्डन नजर आ रहा है जिसमें कुछ लोग क्रिकेट खेलते हुए दिख रहे हैं. सामने एख आदमी बल्ला लिए बॉलर के इंतजार में है. तभी हाथ में बॉल लिए एक युवा सा बॉलर दिखाई देता है. वीडियो में गौर से देखने पर पता चलता है. यह बॉलर और कोई नहीं बल्कि बागेश्वर धाम के बाबा हैं.
बाबा दौड़ते हुए तेज गेंदबाज की तरह रनअप लेकर गेंद डालते हैं. बैटर पूर ताकत से अपना बल्ला घुमाता है. लेकिन बागेश्वर बाबा की यार्कर का उसके पास कोई तोड़ नहीं होता, बॉल विकेटकीपर के हाथों में पहुंच जाती है. इसके बाद बागेश्वर बाबा बिल्कुल किसी प्रोफेशनल गेंदबाज की तरह अपना हाथ हवा में लहराते हुए जाते हैं. सोशल मीडिया पर बागेश्वर बाबा की खतरनाक गेंदबाजी का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.