बागपत : चार लाख 83 हजार 995 बच्चों ने खाई एल्बेंडाजोल की गोली

बागपत। जिले को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जीरो से 19 साल तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई। जिलेभर में कुल 4 लाख 83 हजार 995 बच्चों ने यह दवा खाई।

इस कार्यक्रम का उद्घाटन अपर प्राइमरी स्कूल बीआरसी में किया गया, जिसमें एसीएमओ डॉ. मुकेश कुमार और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विभाष राजपूत ने बच्चों को कृमि संक्रमण से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया। स्कूल में कुल 736 बच्चों को दवा दी गई, जबकि जिलेभर में निर्धारित लक्ष्य 6 लाख 33 हजार बच्चों को दवा खिलाने का था। जिन बच्चों को अब तक दवा नहीं दी गई है, उन्हें 14 फरवरी को एल्बेंडाजोल खिलाई जाएगी।

इस मौके पर डॉ. आशु बंसल, डॉ. अनुज गेरा, डॉ. रामकुमार, डॉ. बुशरा, डीसीपीएम नौशाद अहमद और स्कूल के शिक्षक भी मौजूद रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts