बागपत : मोबाइल लूट गैंग का भंडाफोड़, 30 लाख के 79 मोबाइल फोन और टूल किट के साथ तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार

बागपत में सर्विलांस टीम और खेकड़ा थाना पुलिस ने एक ऐसे गैंग को पकड़ा है जो दिल्ली, हरियाणा और एनसीआर में मोबाइल लूटने और चोरी करने के बाद उन मोबाइलों को बांग्लादेश और अन्य देशों में सप्लाई करता था। पुलिस ने इस गैंग के तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 30 लाख रुपये की कीमत के 20 आईफोन, 59 एंड्रॉयड मोबाइल, एक मोबाइल टूल किट, 3 लैपटॉप, एक तमंचा और एक बाइक बरामद की है।

यह गैंग चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देने के बाद मोबाइलों के आईईएमआई नंबर को बदलकर इन्हें पड़ोसी देशों में बेचता था। गैंग के सदस्यों का कहना था कि वे ओपन सोर्स टूल्स का उपयोग करके इन मोबाइलों को फैक्ट्री रिसेट करते थे, जिससे इनकी पहचान बदल जाती थी और ये लूटे हुए मोबाइल दूसरे देशों में सप्लाई किए जाते थे।

गैंग में 10 से अधिक सदस्य शामिल थे, जो तीन लेयर में काम करते थे: कुछ सदस्य लूट करते थे, कुछ मोबाइल का आईईएमआई नंबर निकालते थे, और कुछ सदस्य इन्हें बेचने का काम करते थे। इन लुटेरों का नेटवर्क चेन्नई और कोलकाता में भी फैला हुआ था, और इन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की छानबीन जारी है।

गिरफ्तार शातिर लुटेरा नईम पहले भी खेकड़ा थाना क्षेत्र से 2019 में जेल जा चुका है। पुलिस ने गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश शुरू कर दी है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts