बागपत पुलिस ने गांजा तस्करी में लिप्त महिला संजो की 38 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क की, तीन मकान सील।

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

बागपत पुलिस ने गांजा तस्करी में शामिल महिला संजो उर्फ खल्ला के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने संजो की 38 लाख रुपये की संपत्ति को कुर्क करते हुए उसके तीन मकान सील कर दिए हैं। संजो उड़ीसा से गांजा लाकर बागपत और आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करती थी और इस अवैध व्यापार को संचालित करने के लिए एक गिरोह का नेतृत्व करती थी। इस गिरोह में सात से ज्यादा सदस्य शामिल थे।संजो के खिलाफ बड़ौत कोतवाली में पांच मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें मारपीट, जानलेवा हमला, गैंगस्टर एक्ट, और एनडीपीएस के दो मामले शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि संजो ने इस अवैध धंधे से अर्जित धन को अपने मकानों के निर्माण और सौंदर्यकरण में लगाया था। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश गिरोहबंद और असामाजिक क्रिया-कलाप (निवारण) अधिनियम के तहत की गई है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts