बागपत। सपा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष के प्रॉपर्टी डीलर भाई यूसुफ की हत्या में शामिल 25 हजार का ईनामी शूटर मंगलवार शाम शुगर मिल के पीछे पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया। जिससे पुलिस ने एक तमंचा, बाइक समेत अन्य सामान बरामद किया और जिला अस्पताल में उपचार कराया।
नौरोजपुर गुर्जर गांव के रहने वाले सपा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष मुर्सलीम उर्फ काला का तहेरा भाई यूसुफ (45) प्रॉपर्टी डीलर था। निवाड़ा की बाहरी बस्ती में नौरोजपुर रोड पर कार्यालय में 28 फरवरी की सुबह तीन शूटरों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसमें पुलिस ने यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव सोनू उर्फ संदीप, शूटर नीशू उर्फ निशांत, विकास निवासी बेहटा हाजीपुर लोनी को गिरफ्तार कर खुलासा किया था। जबकि अनुज निवासी बेहटा लोनी फरार चल रहा था। उस पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था।
कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि मंगलवार शाम बाघू मार्ग पर चेकिंग के दौरान एसओजी और कोतवाली पुलिस टीम की 25 हजार के इनामी शूटर अनुज के साथ मुठभेड़ हो गई। जिसमें पैर में गोली लगने से शूटर अनुज घायल हो गया। घटनास्थल पर एसपी अर्पित विजयवर्गीय भी पहुंचे और घटना की जानकारी ली। घायल शूटर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

















