बड़ौत। दिल्ली-सहारनपुर हाईवे स्थित सीटीआर वर्कशाप पर तैनात जेई पर हुए जानलेवा हमले के मामले में आरोपी ने जेल से छूटते ही फिर से जेई को जान से मारने की धमकी दी है। जेई ने कोतवाली पहुंचकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई।आवास विकास कालोनी में सीटीआर वर्कशाप पर तैनात बिजनौर निवासी जेई मितान सिंह पुत्र बिहारी सिंह पर जनवरी में एक युवक ने कुल्हाड़ी से वार कर दिया था, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुल्हाड़ी को कब्जे में लेकर जेई को सीएचसी से निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। बाद में पुलिस ने तहरीर पर बड़ौली निवासी राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया था। जेई मितान सिंह का आरोप है कि आरोपी कुछ दिन पहले जेल से जमानत पर बाहर आ गया है और उसने फिर से जान से मारने की धमकी दी है। उसने जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई।इंस्पेक्टर संजय शर्मा ने बताया कि जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।