बागपत : दो दिवसीय शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

नगर की खेल इंडिया शूटिंग एकेडमी में दो दिवसीय शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें शूटरों ने लक्ष्य पर निशाना साधते हुए बढ़त बनाई। प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर-17 के पुरूष वर्ग 10 मीटर एयर राइफल पीप साइट में आरव तोमर ने 400 में से 375, विधान तोमर ने 368, अर्पित ने 375, सागर ने 345 अंकों के साथ बढ़त बनाई।

वहीं महिला वर्ग में रूचिका तोमर ने 380, रिया ने 375, शिवानी ने 370 का स्कोर के साथ बढ़त बनाई। इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय कोच भगत सिंह तोमर ने किया। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है और खेलों में भी कॅरियर बनाया जा सकता है। प्रतियोगिता के समापन पर विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts