बाँदा : डीएम-एसपी ने फरियादियों की सुनी समस्या

बाँदा।जिलाधिकारी बाँदा जे0रीभा की अध्यक्षता में तहसील बबेरू में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनशिकायतों का निस्तारण गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्धता के साथ किया जाये। तहसील बबेरू में कुल 104 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से राजस्व विभाग, पुलिस, विकास, नगरपालिका, चकबन्दी, विद्युत व अन्य विभागों से सम्बन्धित आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से आज मौके पर 05 शिकायतों का निस्तारण, जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से कराया।मुरवल गांव के एक फरियादी द्वारा पट्टे की जमीन पर कब्जा किये जाने की शिकायत पर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गए। ग्राम रघुवरपुर के एक फरियादी द्वारा उसकी जमीन पर अवैध कब्जा किये जाने की शिकायत पर लेखपाल एवं कानूनगो को मौके पर जाकर समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिये गए। काजीपुर गाॅव के एक फरियादी ने रास्ते में मिट्टी डलवाने एवं जल निकासी किये जाने के प्रार्थना पत्र पर जिलाधिकारी ने बीडीओ बबेरू को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्राम जामू के एक फरियादी द्वारा उसकी जमीन पर अवैध कब्जा किये जाने की शिकायत पर लेखपाल जामू को पैमाइश कर कब्जा हटवाने के निर्देश दिये। मर्का के एक फरियादी द्वारा सरकारी जमीन पर नल पर किसी व्यक्ति द्वारा अपने कब्जे में लेने की शिकायत पर एसएचओ मर्का को कार्यवाही करने के निर्देश दिये।पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने पुलिस विभाग से सम्बन्धित समस्याओं को सुनते हुए उनका निस्तारण करने निर्देश सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों को दिये।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts