जनपद बाँदा की पैलानी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने अंतरजनपदीय एटीएम मशीन काटकर व छेड़छाड़ कर रुपये चोरी करने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 26/27 जून 2025 की रात्रि को गश्त एवं चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर की गई।
सूचना के अनुसार, कुछ संदिग्ध व्यक्ति ग्राम नरी के पास एक चार पहिया वाहन में मौजूद थे और किसी बड़ी चोरी की योजना बना रहे थे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर सभी अभियुक्तों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से अवैध तमंचे, जिन्दा कारतूस और चार पहिया वाहन में रखे लोहे के सब्बल, हथौड़ी, पेचकस, ग्राइंडर मशीन आदि उपकरण बरामद हुए।
पूछताछ में पता चला कि यह गिरोह कानपुर एवं आस–पास के जनपदों में एटीएम मशीनों को काटकर और उनमें छेड़छाड़ कर लाखों रुपये की चोरी करता है। ये लोग पैलानी कस्बे में भी एटीएम चोरी की योजना बना रहे थे।
अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उन्होंने मार्च/अप्रैल माह में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कानपुर नगर के किदवई नगर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से करीब 1 करोड़ 38 लाख रुपये की चोरी की थी। इस मामले में कानपुर नगर पुलिस द्वारा पहले ही 3 अभियुक्तों को 18 जून 2025 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि दो अन्य वांछित अभियुक्त – अंकित त्रिपाठी और आशीष त्रिपाठी, जो सगे भाई हैं – अब भी फरार हैं।
पुलिस अन्य घटनाओं की भी जानकारी जुटा रही है, ताकि गिरोह द्वारा की गई सभी वारदातों को जोड़ा जा सके और आगे की विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के कब्जे से अवैध हथियार, एटीएम काटने के उपकरण और घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद कर थाना पैलानी में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।